बड़ी झील बनेगी जलक्रीड़ा उत्सव का केंद्र, देशभर से आएंगे नाविक
(सिटी रिपोर्टर)
भोपाल।राजधानी भोपाल की जीवनदायिनी बड़ी झील (खानूगाँव) 16 से 21 सितंबर तक जलक्रीड़ा प्रेमियों के लिए रोमांच का केंद्र बनेगी। इस दौरान आयोजित राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप 2025 में देशभर से राष्ट्रीय स्तर के नाविक हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपने कौशल और रणनीति का प्रदर्शन करेंगे।
नियम क्लिनिक सम्पन्न
चैम्पियनशिप की तैयारियों के तहत 12 और 13 सितंबर को रूल्स क्लिनिक का आयोजन किया गया। इसमें 85 से अधिक नाविकों ने सक्रिय भागीदारी की। अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित सेलिंग जजों ने खिलाड़ियों को रेसिंग नियमों, तकनीकी प्रक्रियाओं और खेल की बारीक जानकारी दी।
युवाओं में साहस और खेल भावना का संचार
आयोजन समिति का कहना है कि तेज हवाओं और ऊँचे उत्साह के बीच होने वाली यह चैम्पियनशिप जलक्रीड़ा को नई पहचान देगी। इसके साथ ही यह प्रतियोगिता युवाओं में साहस, रणनीति और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।