भोपाल । सुप्रीम कोर्ट समिति ऑन रोड सेफ्टी एवं पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेशभर में 8 से 22 सितम्बर तक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है।
अभियान के पहले दिन भोपाल यातायात पुलिस ने 178 चालकों पर कार्रवाई की। इनमें तेज गति से वाहन चलाने पर 8, बिना हेलमेट 127, बिना सीट बेल्ट 22, मोबाइल पर बात करते हुए 7, शराब पीकर वाहन चलाने पर 2, रॉंग साइड 7, ओवरलोडिंग 3, बिना लाइसेंस 2 और बिना फिटनेस 2 वाहन शामिल रहे।
इस दौरान चालानी कार्रवाई से ₹76,900 का समन शुल्क वसूल किया गया।