(क्राइम रिपोर्टर)
उज्जैन। उज्जैन में शिप्रा नदी में पुलिसकर्मियों की कार गिरने की घटना को 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी महिला आरक्षक आरती पाल का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
सीएसपी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव घटनास्थल से लगभग पाँच किलोमीटर दूर भैरवगढ़ ब्रिज के पास बरामद हुआ। इससे पहले रविवार सुबह उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव भी इसी क्षेत्र से मिला था। दोनों शव बरामद किए जाने के बाद अब एनडीआरएफ और पुलिस की टीम महिला आरक्षक आरती पाल तथा लापता कार की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि शनिवार रात करीब 9 बजे शिप्रा नदी के बड़े पुल पर यह हादसा हुआ। कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी। उस समय कार में तीन पुलिसकर्मी सवार थे। अब तक दो शव मिल चुके हैं, जबकि महिला आरक्षक का कोई पता नहीं चला है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रेस्क्यू टीम लगातार नदी में तलाश कर रही है। अब तक चार नाव और 65 गोताखोर महिला आरक्षक को ढूंढने में लगे हुए हैं। तेज बहाव और गहराई के कारण अभियान में कठिनाई आ रही है, लेकिन बचाव दल लगातार प्रयास कर रहा है।