पति ने पत्नी की सुपारी देकर कराई हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया सनसनीखेज़ वारदात का खुलासा



(शैख़ आसिफ)

खंडवा। जिले में पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, डिगरिस गांव के पास रविवार रात हुई महिला की हत्या के पीछे उसका ही पति मास्टरमाइंड निकला। पत्नी की रोका-टोकी और अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने दोस्तों को एक लाख रुपये की सुपारी देकर पत्नी की निर्मम हत्या कराई थी। आरोपियों ने महिला पर चाकू से करीब 40 वार किए थे।


एसपी खंडवा मनोज कुमार राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि—  मास्टर माइंड महेन्द्र पटेल ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर हत्या का प्लान तैयार किया। पत्नी की हत्या की सूचना स्वयं पति महेन्द्र पटेल ने पुलिस को दी थी। उसने कहानी गढ़ते हुए कहा था कि पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था, तभी तीन अज्ञात शराबियों ने रास्ता रोका, मारपीट की और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में ही उसके बयान संदिग्ध लगे, क्योंकि महेन्द्र के शरीर पर कहीं भी चोट या संघर्ष के निशान नहीं थे।


कॉल डिटेल्स की जांच में सामने आया कि हत्या से पहले महेन्द्र की बातचीत दोस्त हेमंत से हुई थी। पूछताछ में सच्चाई सामने आई कि महेन्द्र ने पत्नी सविता उर्फ संतोष बाई (30) की हत्या की साजिश रची थी। हेमंत ने अपने साथियों आर्यन और राजेंद्र यादव के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।


मकसद था अवैध संबंध छुपाना

एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि महेन्द्र की पहली पत्नी से तलाक हो चुका था और उसने आदिवासी समाज की सविता से दूसरी शादी की थी। लेकिन दूसरी पत्नी को भी उसके गैर महिला से संबंधों की जानकारी मिल गई थी। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ते गए। कई बार सविता ने उसका विरोध और पिटाई तक की। इससे छुटकारा पाने के लिए महेन्द्र ने पत्नी की हत्या की सुपारी दे दी।


पुलिस कार्रवाई

महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी पति महेन्द्र सहित सभी तीनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल चाकू और वारदात के समय की बाइक भी जब्त की गई है।