भोपाल में शूटर्स पर बड़ी कार्रवाई: 29 के लाइसेंस निरस्त, 2 निलंबित

 




झूठी जानकारी और शस्त्र व्यापार का खुलासा, 3 पर आपराधिक केस दर्ज

(फिरोज)

भोपाल। राजधानी में शस्त्र लाइसेंसधारी शूटर्स पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को 29 शूटर्स के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए, जबकि 2 शूटर्स के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इनमें से एक का लाइसेंस पहले ही निलंबित किया जा चुका था। जांच के दौरान सामने आया कि इन शूटर्स ने झूठी जानकारी दी थी, शस्त्रों का व्यापार किया और खेल श्रेणी का फायदा उठाकर निजी उपयोग में हथियार व गोला-बारूद का इस्तेमाल किया।

कार्रवाई के कारण

  1. शस्त्र लाइसेंस अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता के मानकों पर खरे नहीं उतरना।
  2. शूटर होने का लाभ लेकर शस्त्रों का अवैध व्यापार करना।
  3. आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बावजूद झूठा घोषणा पत्र प्रस्तुत करना।
  4. शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस के दौरान उपयोग किए गए और खाली कारतूसों की जानकारी न देना।

जांच रिपोर्ट में खुलासे

बैरागढ़ एसडीएम रविशंकर राय और पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट में पाया गया कि कई शूटर्स ने मूल रूप से सेल्फ डिफेंस के लिए लाइसेंस लिया था। ऐसे लाइसेंसधारियों के पास एक-दो शस्त्र होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने स्पोर्ट्स कैटेगरी में लाइसेंस को अपडेट कर 4-4 शस्त्र रख लिए। साथ ही खेल प्रतियोगिता में मिलने वाले एम्युनेशन को सेल्फ डिफेंस के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

जिनके लाइसेंस निरस्त हुए

सैयद अयान उद्दीन, फरहान उल हक, अखिलेंद्र सिंह, शफीक खान, मारूफ मोहम्मद खान, मोहम्मद जैद खान, असलम परवेज, आमिर खान, सुवयबा बुखारी, मुस्तफा अली, सानिया खान, निशात खान, फहीम हसन, हसीब खां, अब्दुल अली, सैयद शारिक बुखारी, नासिर सादम अकबर, साद खान, अरशद हसन खान, हर्षित तिवारी, सौरभ कुमार सिंह, समीर खान, कुमारी जुबिया खान, आराश हुसैन, उमर मोहम्मद, सैयद नादिर हुसैन, फैजान खान, फैसल नईम, अब्बास हसन खान और साहिब उर रहमान।

आपराधिक प्रकरण भी दर्ज

कार्रवाई की सूची में शामिल 3 शूटर्स पर पहले से ही आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनके खिलाफ पुलिस ने अलग से जांच शुरू कर दी है।