(फ़िरोज़)
उज्जैन। जिले में बड़े पुल से शिप्रा नदी में पुलिस टीम की कार गिरने की घटना को मंगलवार सुबह 11 बजे तक पूरे 61 घंटे बीत चुके हैं। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बावजूद अब तक महिला आरक्षक आरती पाल और उनकी कार का सुराग नहीं लग पाया है।
मंगलवार सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक बार फिर सर्च अभियान तेज किया। अब घटनास्थल के 100 मीटर के दायरे में वाटर कैमरे की मदद से तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सर्च टीम को एक कार का बंपर मिला, जिस पर नंबर प्लेट एमपी 13 सीसी 7292 लगी हुई थी। यह नंबर महिला आरक्षक आरती पाल की कार का है।
हादसे के बाद अब तक तीन पुलिसकर्मियों का पता चला है।
- रविवार को उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव घटनास्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर भैरवगढ़ पुल के नीचे मिला।
- सोमवार शाम को उसी जगह से सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव भी बरामद हुआ।
- जबकि, महिला आरक्षक आरती पाल अब तक लापता हैं।
प्रशासन ने बताया कि नदी में तेज बहाव और गहराई की वजह से तलाशी अभियान में लगातार मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है।