अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह रूस पर ‘‘दूसरे चरण’’ के प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं। ट्रंप से ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के बाहर पूछा गया था कि क्या वह रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं तैयार हूं।’’ ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के उस बयान के तुरंत बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अमेरिका और यूरोपीय संघ रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर और अधिक प्रतिबंध लगाते हैं तो रूसी अर्थव्यवस्था ‘‘ध्वस्त’’ हो जाएगी।
राष्ट्रपति पुतिन को बातचीत की मेज पर लाएँगे
एनबीसी न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में, बेसेंट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ एक बेहद उपयोगी बातचीत की, जिन्होंने बाद में शुक्रवार को उनसे बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि रूस पर और दबाव बनाने के लिए अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) क्या कर सकते हैं।