थानेदार अशोक शर्मा को दी गई अंतिम विदाई
उज्जैन । उज्जैन में शनिवार रात शिप्रा नदी में कार गिरने की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। हादसे में लापता तीन पुलिसकर्मियों में से रविवार सुबह उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मिला। जबकि एसआई मदनलाल निमामा और आरक्षक आरती पाल की तलाश अब भी जारी है।
रविवार को अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा था। सोमवार सुबह से फिर से तलाश शुरू की गई है, जिसमें NDRF के 30 सदस्य, 20 से अधिक होमगार्ड और शिप्रा तैराक दल के 22 गोताखोर जुटे हैं। अब तक न तो कार का पता चल पाया है और न ही दोनों पुलिसकर्मियों का।
एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, पुलिसकर्मी उन्हेल थाना क्षेत्र से दो दिन पहले गुम हुई 14 वर्षीय बच्ची की तलाश में निकले थे। इसी दौरान कॉन्स्टेबल आरती पाल अपनी सफेद कार चला रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।
हादसे में जान गंवाने वाले थाना प्रभारी अशोक शर्मा का रविवार को चक्रतीर्थ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एडीजी उमेश जोगा, एसपी प्रदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बड़े बेटे दर्श शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी।
यह घटना न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे प्रदेश के लिए बेहद ही पीड़ादायक साबित हुई है।