पीथमपुर फैक्ट्री हादसा : जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत


 (विशेष संवाददाता)


धार। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा सामने आया है। इंडोरमा सेक्टर स्थित सागर श्री ऑयल कंपनी में जहरीली गैस रिसाव के कारण तीन कर्मचारियों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, रविवार को फैक्ट्री परिसर में टैंक की सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया।

  • सबसे पहले एक कर्मचारी बेहोश होकर टैंक के अंदर गिर पड़ा।
  • उसे बचाने के लिए अन्य दो कर्मचारी भी उतरे और जहरीली गैस की चपेट में आ गए।
  • फैक्ट्री प्रबंधन और साथी मजदूरों ने तत्काल तीनों को बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
  • हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई।


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एडिशनल एसपी विजय डावर ने बताया –

घटना की जांच के लिए टीम फैक्ट्री भेजी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कर्मचारी पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के साथ टैंक में उतरे थे या नहीं। यदि कंपनी की लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

फैक्ट्री प्रबंधन पर सवाल

घटना के बाद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर टैंक सफाई जैसे जोखिम भरे काम में मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा किट और गैस जांच उपकरण क्यों उपलब्ध नहीं कराए गए।

मृतकों की पहचान

मृतको की पहचान सुशील, दीपक और जगदीश के रूप मे हुई है। बताया जा रहा से सभी  मजदूर पीथमपुर और आसपास के ही रहने वाले थे।