कैदी वार्ड से आरोपी फरार, पुलिसकर्मियों को चकमा देकर राइफल लेकर भागा


(क्राइम रिपर्टर)

छतरपुर। जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से बुधवार देर रात एक बड़ा मामला सामने आया है। देरी गांव थाना ओरछा निवासी कुख्यात आरोपी रविन्द्र सिंह परिहार रात करीब 2 बजे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि फरारी के दौरान वह ड्यूटी पर तैनात गार्ड की राइफल भी साथ ले गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी वार्ड में भर्ती था। उसने ड्यूटी गार्ड की जेब से चाबी निकाल ली और किसी से मोबाइल पर बात करने के बाद फोन को डस्टबिन में फेंक दिया। आरोपी ने गेट खोलकर बाहर निकलते समय दरवाजे में ताला जड़ दिया और पुलिसकर्मी की राइफल लेकर मौके से भाग निकला। उस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी शराब के नशे में गहरी नींद में सो रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अगम जैन, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने अस्पताल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की तलाश में आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

  • नवंबर 2024 में पुलिस ने मातगुवां थाना क्षेत्र के वेयरहाउस में उसकी घेराबंदी की थी, तब उसने पुलिस पर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर पकड़ा था।
  • इससे पहले भी वह जयपुर और देरी रोड पर पुलिस पर फायरिंग कर भाग चुका है।
  • उसकी गिरफ्तारी पर तत्कालीन सागर आईजी ने 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

4 पुलिस निलंबित, फरार कैदी पर इनाम घोषित

अब दोबारा फरारी पर छतरपुर एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, घटना में घोर लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मी – राकेश अहिरवार, हरिश्चंद्र अहिरवार, पंकज तिवारी और शिवम शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।