सीधी सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले मंत्री जायसवाल, दी आर्थिक सहायता

 



सीधी/भोपाल। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सीधी जिले के प्रभारी मंत्री  दिलीप जायसवाल ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है और प्रदेश सरकार हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ी है।

आर्थिक सहायता

  • मृतक आदित्य प्रसाद जायसवाल व राजकुमार जायसवाल के परिजनों को कर्मकार पंजीयन के तहत ₹4 लाख अनुग्रह सहायता व ₹6,000 अंत्येष्टि सहायता दी गई।
  • मृतक धर्मेंद्र जायसवाल के परिजनों को ₹6,000 अंत्येष्टि सहायता स्वीकृत।
  • जिला रेडक्रॉस सोसायटी से मृतकों के परिजनों को ₹25,000 और घायलों को ₹10,000 की तात्कालिक सहायता दी गई।

दुर्घटना का विवरण
गौरतलब है कि  18 सितम्बर की शाम तहसील बहरी के ग्राम केशवाही के पास बोलेरो-ट्रक टक्कर में 3 लोगों की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी से संजय गांधी चिकित्सालय रीवा रेफर किया गया, जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक विश्वामित्र पाठक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।