चार इमली में हाईप्रोफाइल लूट: आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आशीष के दो मोबाइल झपटे, दो आरोपी गिरफ्तार


(क्राइम रिपोर्टर)


भोपाल। राजधानी की पॉश कॉलोनी चार इमली में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात प्रदेश के आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आशीष से बाइक सवार बदमाशों ने दो मोबाइल लूट लिए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, क्योंकि मोबाइल में कई अहम गोपनीय जानकारियां मौजूद थीं।


पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल दो बदमाशों को पकड़ लिया और एक मोबाइल चूनाभट्टी थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर से बरामद कर लिया। जबकि तीसरा आरोपी फरार है और दूसरे मोबाइल की तलाश जारी हैं।


दो मोबइल झापट्टा मार भागे थे बदमाश


हबीबगंज एसीसी उमेश तिवारी ने बताया कि डॉ. आशीष रात में खाना खाने के बाद टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पीछे से आए और उनके दोनों हाथों से एक-एक मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिए। बदमाश घटना के बाद एकांत पार्क की ओर भाग निकले।


सूत्रों के अनुसार, घटना के समय आईजी के साथ उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थीं। पुलिस को बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है।


मोबाइल में थीं गुप्त जानकारियां


आईजी इंटेलीजेंस के मोबाइल सामान्य नहीं थे। इनमें पूरे प्रदेश के अपराध, इनपुट और कार्ययोजनाओं से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां थीं। इनके लीक होने की आशंका से पुलिस महकमे में खलबली मच गई।


पुलिस के ताबड़तोड़ कार्यवाई


घटना के बाद पुलिस की आधा दर्जन टीमें रातभर सर्चिंग में लगी रहीं। कई संदिग्धों से पूछताछ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरे आरोपी और लूटे गए मोबाइल की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।