(क्राइम रिपोर्टर)
भोपाल। टीला थाना पुलिस ने पान मसाला व्यापारी से हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए एक विधिविरोधी बालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 55 हजार रुपये नगद और वारदात में प्रयुक्त एक रेसिंग बाइक बरामद की है। वहीं लूटी गई एक्टिवा को आरोपी हलाली डेम में फेंक चुके थे। घटना में शामिल एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है।
घटना
18 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे व्यापारी सचिन जैन (44), निवासी जैन नगर लालघाटी, अपनी दुकान बंद कर एक्टिवा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मिलिट्री पुलिया के पास फिरोजी रंग की पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और गिराकर नगदी करीब एक लाख रुपये रखी एक्टिवा क्रमांक MP04 SV 9776 लेकर फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
घटना पर FIR दर्ज कर पुलिस टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की। निशातपुरा, करोंद और रातीबड़ इलाके से चार आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें केशव यादव, दीपक लोधी, राजकुमार रेड्डी उर्फ बाउंसर और एक विधिविरोधी बालक शामिल हैं। आरोपियों से 55 हजार रुपये नगद और बजाज पल्सर NS125 बाइक जब्त की गई।
साजिश और कारण
मुख्य साजिशकर्ता अभिराज अहिरवार पहले से ही जेल में बंद है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को महंगी गाड़ियां खरीदने और उनकी किस्तें चुकाने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसी कारण उन्होंने व्यापारी को लूटने की योजना बनाई थी।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ निशातपुरा, ईटखेड़ी, गांधी नगर और अयोध्या नगर थानों में आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित मारपीट, चोरी और लूट जैसे कई मामले पहले से दर्ज हैं।
डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम ने तत्परता दिखाते हुए शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया है। राजधानी में लूट-झपट करने वालों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।