कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्र से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तांत्रिक क्रिया से ताकत पाने का था मकसद


(शैख़ आसिफ)

खंडवा।  कब्रों से छेड़छाड़ कर मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। वह कब्र पर तांत्रिक क्रियाएं कर अपनी जिस्मानी और रूहानी ताकत बढ़ाना चाहता था।

हिस्ट्री-शीटर निकला आरोपी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम मुंदवाड़ा निवासी 50 वर्षीय अय्यूब खान के रूप में हुई है। वह पुराना शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसने अपनी दो पत्नियों की हत्या की थी और इस जुर्म में करीब 15 साल जेल की सजा काट चुका है। पुलिस अब उसके खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

सीसीटीवी में नग्न अवस्था में दिखा

एसपी मनोज कुमार रॉय ने बताया कि 19 मई को ग्राम सिहड़ा और शहर के बड़ा कब्रिस्तान, तथा 21 सितंबर को फिर से बड़ा कब्रिस्तान में कब्रों से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आईं। इसके बाद से ही मुस्लिम समाज आक्रोशित था और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक शख्स नग्न अवस्था में कब्र के पास दिखा। छानबीन से उसकी पहचान अय्यूब खान के रूप में हुई।

अमावस्या को करता था काली हरकत

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि वह अमावस्या के दिन कब्रिस्तान जाकर ताजी दफनाई गई खासकर महिलाओं की कब्रें चुनता और उन पर तांत्रिक क्रियाएं करता। आरोपी ने बताया कि उसने जानबूझकर अमावस्या का दिन इसलिए चुना, ताकि लोगों को लगे कि यह हरकत किसी हिंदू तांत्रिक ने की है।

पुलिस की कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके अपराधों का ब्यौरा खंगाला है। समाज की मांग और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लगाने की तैयारी में है।