कंपनी से करोड़ों का माल चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार


(फ़िरोज़)

भोपाल। थाना रातीबड़ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कंपनी की संपत्ति और नगदी चोरी कर कूटरचित दस्तावेज़ बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने करीब 35 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया था।

पुलिस के मुताबिक श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी ही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला। उसने कबाड़ का काम करने वाले साथी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। आरोपी कंपनी के लेटरपैड पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर चुराया हुआ सामान बेचते थे।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी चोरी की संपत्ति बेचकर महंगे मोबाइल, कार और घर खरीदकर मौज-मस्ती कर रहे थे। पुलिस ने दोनों से कार, दो पिकअप वाहन, एप्पल आईफोन और मकान के दस्तावेज़ सहित करीब 30 लाख की संपत्ति ज़ब्त की है।

आरोपी अमन चिंतामन (ग्राम भीलखेड़ी, सीहोर) और विशाल कुशवाहा (विशालनगर, रातीबड़) के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा सहित दो टीमों और तकनीकी टीम की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।