टीला पुलिस की त्वरित कार्रवाई, बैरसिया बस स्टैंड से दबोचा
(क्राइम रिपोर्टर)
भोपाल। टीला थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी शोयल अंसारी (22) निवासी शाजापुर को त्वरित कार्रवाई करते हुए बैरसिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी मूलतः शाजापुर का रहने वाला है और भोपाल सब्ज़ी मंडी में काम करता था। यहाँ वह किराए के मकान में रह रहा था।
युवती को शादी के लिए दबाव डालता था
पीड़िता ने बताया कि आरोपी वर्ष 2024 से उसका पीछा कर रहा था और लगातार शादी के लिए दबाव डालता था। मौका पाकर उसने युवती को होटल ले जाकर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।
जब पीड़िता की शादी दूसरी जगह तय हुई तो आरोपी ने उसके साथ खिंचवाई गई तस्वीरें दिखाकर रिश्ता तुड़वा दिया। आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने माँ को घटना बताई। इसके बाद पीड़िता अपनी माँ के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामला दर्ज कर कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 268/25 धारा 87, 64, 351(3) बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस उपायुक्त (जोन-03) के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को भोपाल से भागने की फिराक में बैरसिया बस स्टैंड से पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है।