क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत; जांच शुरू

  


(आरिफ खान)

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार दोपहर एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी का 35वीं बटालियन के स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबने से निधन हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 


पुलिस के अनुसार सूचना दोपहर लगभग 12 बजे महानगर थाने को मिली और पीएसी व स्थानीय पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सर्च-ऑपरेशन चलाया। कुछ ही देर बाद पूल से अश्विनी चतुर्वेदी का शव बरामद किया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत डूबने को ही कारण बताया जा रहा है, पर सम्पूर्ण कारण पोस्टमार्टम व जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। 


घटनास्थल पर डीसीपी (सेंट्रल), जॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर, एडीसीपी क्राइम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और मामले की तफ्तीश में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों व संबंधित लोगों से बयान भी लिए जाने की जानकारी दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। 


 कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि अश्विनी चतुर्वेदी पिछले साल एक पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले की जांच के संदर्भ में निलंबित रह चुके थे; इस संबंधी रिकॉर्ड और पिछले आदेशों को भी जांच टीम खंगाल रही है। परिवार को भी मौके से सूचित कर दिया गया है और परिजन लखनऊ पहुँच रहे हैं। 


पुलिस की फाइनल रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी/वॉच रिकॉर्ड की पड़ताल के बाद ही यह तय होगा कि यह संयोगवश हुई अनहोनी थी या किसी तरह की और परिस्थितियाँ जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं को गंभीरता से देखा जा रहा है और जांच निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाएगी।