डॉ. रागिनी स्वर्णकार को पीएचडी उपाधि प्राप्त

 



राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कुलगुरु ने दी उपाधि


(हिफज़ान खान)

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के दीक्षान्त समारोह में डॉ. रागिनी स्वर्णकार (व्याख्याता, पीएमश्री विद्यालय घाटाबिल्लौद, जिला धार, जन्मस्थान – बेगमगंज, जिला रायसेन) को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।

मिंटो हाल में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल मांगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार जैन ने संयुक्त रूप से यह उपाधि प्रदान की।

डॉ. स्वर्णकार ने अपना शोधकार्य “आदिवासी कवियों के काव्य का समग्र अनुशीलन (इक्कीसवीं सदी के संदर्भ में)” विषय पर पूर्ण किया। उनका मार्गदर्शन प्रो. डॉ. पुष्पा दुबे (विभागाध्यक्ष, हिंदी, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, होशंगाबाद) ने किया, जबकि सह-निर्देशक के रूप में प्रो. राजकुमारी शर्मा (शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीहोर) रहीं।