उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर, मंदिर पानी में डूबे


  मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश   से बाढ़ जैसे हालात


उज्जैन। लगातार हो रही भारी बारिश से उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है, जिसके चलते रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट और त्रिवेणी संगम सहित कई घाट जलमग्न हो गए हैं। मंदिरों के शिखर तक पानी भर जाने से धार्मिक स्थलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। महाकालेश्वर मंदिर परिसर के आसपास भी जलभराव से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है और कई मकान तथा दुकानें जलमग्न हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का काम जारी है। नगर निगम और आपदा प्रबंधन दल अलर्ट मोड पर हैं तथा नाव और रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है।

केवल उज्जैन ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के इंदौर, रतलाम, देवास, मंदसौर, धार और खरगोन जिलों में भी भारी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। कई जगह सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भर जाने से किसानों को फसल नुकसान की आशंका सताने लगी है।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा भी की गई है।