ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था जारी
भोपाल। गणेश विसर्जन जुलूसों के चलते शहर में व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था की गई है। छोटे-छोटे जुलूस सुबह 9 बजे से प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ़ और हताईखेड़ा डैम पर विसर्जन करेंगे। मुख्य जुलूस शाम 7 बजे भारत टॉकीज चौराहे से निकलेगा और विभिन्न मार्गों से होते हुए कमलापति घाट पहुंचेगा।
प्रमुख ट्रैफिक व्यवस्था
- भारी वाहन प्रतिबंध – 6 सितम्बर सुबह 8 बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- बस व अन्य वाहन – शाम 5 बजे से भारत टॉकीज, नादरा, अल्पना तिराहा, बस स्टैंड क्षेत्र में बसों/मैजिक आदि वाहनों का प्रवेश बंद।
- जुलूस मार्ग बंद – मंगलवारा, जुमेराती, इतवारा, रायल मार्केट, रेतघाट, कमला पार्क, भारत माता चौराहा सहित मुख्य रास्तों पर वाहनों का प्रवेश जुलूस के दौरान बंद रहेगा।
- बैरागढ़ विसर्जन – इंदौर रोड पर विसर्जन के चलते वाहनों को लालघाटी, एयरपोर्ट, भौरी, खजूरी बायपास से डायवर्ट किया जाएगा।
- यात्री बसें – शहर में प्रवेश वर्जित; इंदौर/सीहोर रूट की बसें हलालपुरा बस स्टैंड पर समाप्त होंगी। गुना-ग्वालियर रूट की बसें भी यहीं से संचालित होंगी।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।