भोपाल। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार 6 सितंबर को प्रातः 11 बजे प्रभावित किसानों के खातों में राहत राशि का अंतरण करेंगे। यह राशि सीधा किसानों के बैंक खातों में डाली जाएगी।
मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉ. यादव किसानों से संवाद भी करेंगे। इस दौरान वे किसानों की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में संबंधित जिलों के कलेक्टर और विभागीय अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।
सरकार का कहना है कि किसानों की हर परिस्थिति में सुरक्षा और सहयोग सुनिश्चित करना उसकी प्राथमिकता है। राहत राशि वितरण से प्रदेश के हजारों किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।