जश्न का माहौल
(फ़िरोज़- 7999655351)
भोपाल। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मीलाद-उन-नबी के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी भोपाल में दो भव्य जुलूस निकाले गए। पुराने शहर के कई इलाकों से निकले इन जुलूसों में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जगह-जगह लंगर बांटे गए और धार्मिक नारे गूंजते रहे।
मंगलवारा का जुलूस पुराने शहर के मुख्य मार्ग भारत टॉकीज चौरहा, सेंट्रल लाईब्रेरी, इतवारा, इस्लामपुरा, बेंड मास्टर तिराह, बुधवारा, इब्राहिमपुरा, मोती मस्जिद होते हुए इमामी गेट पर संपन्न हुआ।
अशोका गार्डन से ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर आशिकान ए रसूल एहले सुन्नत वल जमात समिति मध्यप्रदेश और आल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के तत्वावधान मे अशोका गार्डन से भी जुलूस नकाला गया ।
जुलूस के चलते पुराने शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस और यातायात विभाग ने मार्ग बदलकर व्यवस्था बनाई। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक आरिफ मसूद भी जुलूस में शामिल हुए और लोगों के साथ मिलकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।
ईद मीलाद-उन-नबी पर निकले जुलूस में डीजे पर नात शरीफ पढ़ी गई, बैंड बाजे के साथ जुलूस आगे बढ़ा और लोगों ने पूरी अकीदत व उत्साह से इसे मनाया। पुराने शहर का माहौल पूरे दिन जश्न और भाईचारे से सराबोर रहा।