क्राइम ब्रांच भोपाल ने MD ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी, अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़





(फिरोज)

भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी (ड्रग) की तस्करी का खुलासा किया है। कार्रवाई में पुलिस ने 56.96 ग्राम एमडी पाउडर, एक कार, दो मोटरसायकिल, चार मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

राजस्थान से भोपाल तक तस्करी का नेटवर्क

जांच में सामने आया कि यह अंतर्राज्यीय नेटवर्क है, जिसके जरिए राजस्थान से एमडी पाउडर लाकर भोपाल में बेचा जा रहा था। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि शाहजहांनाबाद स्थित ईदगाह हिल्स पर दो व्यक्ति एमडी पाउडर के साथ सौदेबाजी करने आने वाले हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में

  • अफजल खान से 22.45 ग्राम एमडी पाउडर, मोबाइल व मोटरसायकिल
  • किफायतुल्लाह खान से 31.21 ग्राम एमडी पाउडर, कार, मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक कांटा
    बरामद हुआ।

पूछताछ में किफायतुल्लाह ने कबूला कि वह अपना दामाद अरबाज (वर्तमान में इंदौर जेल में बंद) के जरिए यह धंधा कर रहा था और माल राजस्थान से लाया था। इसी कड़ी में पुलिस ने तीसरे आरोपी मंजूर को भी बाबे अली ग्राउंड के पास से पकड़ा, जिसके पास से 3.30 ग्राम एमडी पाउडर, मोबाइल और मोटरसायकिल जब्त हुई।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अफजल खान (32) निवासी सात दुकान देवकी नगर, व्यवसाय – फोटो एलबम बनाने का काम
  2. किफायतुल्लाह खान (51) निवासी आगर मालवा, व्यवसाय – चिकन की दुकान
  3. मंजूर (37) निवासी इमामी गेट शाहजहांनाबाद, व्यवसाय – रैपिडो चालक