सिवनी हवाला कांड: 11 पुलिस कर्मियों को भेजा जेल

 


एसआईटी जांच में मिले अहम सुराग, पुलिस महकमे में हड़कंप

(विशेष संवाददाता)

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में सामने आए बहुचर्चित हवाला कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस प्रकरण में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम सहित कुल 11 पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज़ और लेनदेन से जुड़े साक्ष्य लगे हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

सूत्रों के अनुसार, हवाला कारोबार के इस नेटवर्क में स्थानीय स्तर पर कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की आशंका पहले ही जताई जा रही थी। एसआईटी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि कुछ अधिकारियों ने हवाला से जुड़ी संदिग्ध रकम को दबाने और सबूतों को छिपाने की कोशिश की थी। इसी आधार पर सभी 11 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में भारी हड़कंप मच गया है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा

मामले की जांच कर रही एसआईटी अब हवाला नेटवर्क के अन्य राज्यों से संभावित कनेक्शन और आर्थिक लेनदेन की श्रृंखला की गहन पड़ताल कर रही है। जांच टीम ने कई बैंक खातों, मोबाइल रिकॉर्ड और डिजिटल ट्रांजेक्शन डेटा को भी जब्त किया है।