डोडाचूरा तस्करी मामले में मंदसौर पुलिस पर गिरी गाज

 



-शामगढ़ थाने के टीआई, एसआई और दो पुलिसकर्मी निलंबित

 - एसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश

(विशेष संवाददाता )

मंदसौर। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी और लापरवाही के मामलों से सरकारी तंत्र की छवि लगातार धूमिल हो रही है। खासकर पुलिस विभाग के कारनामे इन दिनों सुर्खियों में हैं। ताज़ा मामला मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां डोडाचूरा तस्करी के प्रकरण में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, डोडाचूरा (अफीम की भूसी) की अवैध तस्करी के एक मामले में पुलिस की कार्यवाही संदिग्ध पाई गई थी। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि थाना स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों ने आवश्यक तत्परता नहीं दिखाई और मामले में गंभीर चूक की गई।

इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी विनोद मीणा ने शामगढ़ थाने के टीआई धर्मेन्द्र शिवहरे, सब इंस्पेक्टर अविनाश सोनी, हेड कॉन्स्टेबल दिलीप बघेल और कॉन्स्टेबल मनीष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथ ही, चारों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।

एसपी मीणा ने स्पष्ट कहा है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और उससे जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर कठोरतम अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं एसपी ने डोडाचूरा तस्करी के नेटवर्क की गहन जांच के निर्देश भी दिए हैं।