“कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका — 2 की मौत 7 घायल,

 

  

   

 (आरिफ खान)

फर्रुखाबाद। सेंट्रल जेल चौराहे के पास स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक भीषण विस्फोट हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि एक किलोमीटर तक आसपास की इमारतें हिल गईं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दो विद्यार्थियों की मृत्यु हो गई और पांच से सात अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को फौरन लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से कुछ को उच्च चिकित्सा सुविधा वाले अस्पतालों को रेफर किया गया।

मौके पर जिला मजिस्ट्रेट (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।
प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर की बेसमेंट या सीवेज/सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस के रिसाव से विस्फोट हुआ हो सकता है।
इसके अलावा, इलाके में बारूद जैसी गंध मिलने की बात सामने आई है, जिससे अवैध पटाखा भंडारण की भी संभावना उठी है।

अधिकारियों ने घटनास्थल को सील कर मलबा हटाने व सुरक्षात्मक जांच शुरू कर दी है। एक विशेष जांच समिति गठित की गई है जो फॉरेंसिक और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से विस्फोट के असली कारण का पता लगाएगी।