मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप कांड: आरोपी पर 20,000 का इनाम, जांच तेज

 



(विशेष संवाददाता)

भोपाल / छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में जहरीली “Coldrif” नामक कफ सिरप पीने से बच्चों की हो रही लगातार मौतों ने पूरे राज्य को दहला दिया है। इस मामले में छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने आरोपी रंगनाथन गोविंदन पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। 


मौतों का आंकड़ा

अब तक 21 बच्चों की मौत हो चुकी है , 19 बच्चे छिंदवाड़ा जिले में, 2 अन्य बच्चों की बैतूल जिले में मौत हुई। 

 हाल ही में, वेदांत काकुड़िया (3 वर्ष) और जायुषा यदुवंशी (2 वर्ष) का नागपुर में इलाज के दौरान निधन हुआ। 

परीक्षणों में सिरप में डाइथिलीन ग्लायकॉल (DEG) नामक बेहद विषैला रसायन अनुशंसित सीमा से बहुत अधिक पाया गया, लगभग 48.6% की मात्रा। 

छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिलों में संदिग्ध सिरप की 660 बोतलें भेजी गई थीं, जिनमें से कुछ को जब्त किया गया, लेकिन लगभग 19 बोतल अभी भी अज्ञात हैं। 

जांच प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही सामने आई

 चिकित्सकीय नमूने रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजे गए, जिनकी ट्रैकिंग तक नहीं हुई। 

रंगनाथन श्रीसन (Shri San / Shrisan) फ़ार्मास्यूटिकल्स कंपनी से जुड़ा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि कंपनी की तमिलनाडु (कांचीपुरम) यूनिट से नमूने मिलावट पाए जाने पर उत्पादन बंद किए जाने के आदेश जारी हुए।