"छिंदवाड़ा जहरीली सिरप कांड: श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गिरफ्तार, अब तक 20 बच्चों की मौत”

 





 20,000 रुपये का इनाम  किया था घोषित , आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा

 (विशेष संवाददाता )

छिंदवाड़ा। जहरीली खांसी-सिरप (कफ सिरप) से बच्चों की मौतों की घटना ने तूल पकड़ लिया है।  श्रीसन फार्मा के मालिक एस. रंगनाथन को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें तमिलनाडु की अदालत में पेश किया जाएगा, और ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उन्हें छिंदवाड़ा लाया जाएगा।

पुलिस ने इससे पहले आरोपी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।


मौतों की संख्या और प्रभावित जिले

राज्य में अब तक इस जहरीली सिरप से कुल 20 बच्चों की मौत हुई है।

इनमें 17 मौतें छिंदवाड़ा जिले की हैं, एक पांढुर्णा में और 2 मौतें बैतूल जिले में हुई हैं।

प्राथमिक रिपोर्टों से पता चला है कि अस्पतालों में कई बच्चे गुर्दे की विफलता (किडनी फेल) की स्थिति में भर्ती थे।

खबरों के अनुसार, यह मामला “Cold­rif” नामक खांसी-सिरप से जुड़ा है, जिस पर श्रीसन फार्मा कंपनी का संदेह लगाया गया है। 

तमिलनाडु की ड्रग नियंत्रण इकाई ने कोल्ड्रिफ सिरप के एक संदिग्ध बैच (SR-13) पर नजर रखते हुए सैंपल परीक्षण भेजे हैं। 

प्रारंभिक परीक्षणों में यह संदेह पाया गया है कि सिरप में डाइथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) नामक जहरीले रसायन की उपस्थिति हो सकती है, जो किडनी को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।

तमिलनाडु सरकार ने मामले से जुड़े सिरप की बिक्री एवं निर्माण पर तत्काल रोक लगा दी है। 



Post a Comment

0 Comments