(क्राइम रिपोर्टर)
भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब डी-मार्ट आउटलेट के पास स्थित एक खाली प्लॉट में अज्ञात युवती के कटे हुए शरीर के हिस्से मिले। शव के टुकड़े पानी से भरे गड्ढे में पड़े हुए थे।
बच्चों ने देखा पानी में तैरता पैर
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ बच्चे पास में खेल रहे थे, तभी उन्होंने पानी में एक मानव पैर तैरता हुआ देखा। बच्चों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को बुलाया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासियों ने तुरंत कोलार पुलिस को सूचना दी।
पानी निकालने पर प्लास्टिक की बोरी में मिले शव के हिस्से
सूचना पर पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पानी को पंप की मदद से बाहर निकाला गया, तब सीमेंट पैक करने वाली एक प्लास्टिक की बोरी दिखाई दी। बोरी खोलने पर उसमें महिला के शरीर के अन्य हिस्से मिले।
पुलिस के अनुसार, महिला का सिर गायब था, जबकि कुछ आंतरिक अंग और अधूरे हाथ-पैर बरामद हुए हैं। शव को बुरी तरह काट-छांटकर फेंका गया, जिससे स्पष्ट है कि हत्या बेहद निर्दयता से की गई।
लगभग दस दिन पुराना हो सकता है शव
पुलिस का कहना है कि शव में काफी सड़न आ चुकी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या करीब दस दिन पहले हुई होगी।
बोरी में मिले कपड़ों से यह अंदाज़ा लगाया गया कि शव किसी युवती का है।
संभावना: हत्या कहीं और, शव के टुकड़े यहां फेंके गए
प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई, और अपराध को छिपाने के लिए शव को काटकर इस प्लॉट में फेंका गया।
अब तक छह हिस्से मिले, सिर की तलाश जारी
डीसीपी (ज़ोन-4) मयूर खंडेलवाल ने बताया कि अब तक शरीर के छह हिस्से बरामद किए गए हैं, जिनमें एक पैर भी शामिल है।
उन्होंने कहा, “क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। जैसे-जैसे पूरा पानी निकलेगा, संभव है कि बाकी हिस्से, जिसमें सिर भी शामिल हो सकता है, बरामद हो जाएं।
पहचान के प्रयास और जांच जारी
पुलिस ने बरामद अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट से पीड़िता की उम्र, मौत का कारण और हत्या का समय पता चल सकेगा।
महिला की पहचान के लिए हाल की गुमशुदगी रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है। गुमशुदा महिलाओं के परिवारों को बुलाकर बरामद कपड़े और वस्तुएं दिखाने की तैयारी है।
इसके अलावा, आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि शव के टुकड़े किसने फेंके।