नंदलालपुरा में 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया; पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, जांच तेज




  (नूरजहाँ)

इंदौर। नंदलालपुरा इलाके में बुधवार रात को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ कथित रूप से 24 किन्नरों ने एक साथ जहरीला पदार्थ (रिपोर्ट्स में फिनाइल/फ्लोर क्लीनर/एसिड का जिक्र आया है) पी लिया। कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है और सभी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


स्थानीय पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार पीड़ितों को तत्काल एमवाई (Maharaja Yeshwantrao) अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को आईसीयू में रखा गया है। अस्पताल की टीम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है और गंभीर रूप से प्रभावित लोगों के लिए विशेष देखभाल जारी है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल अधिकांश लोगों की स्थिति स्थिर है, पर कुछ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। 


प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह घटना किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद से जुड़ी है। कुछ समाचार सूत्रों में यह भी बताया गया है कि हाल ही में एक किन्नर ने दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म-ब्लैकमेल की शिकायत दर्ज करवाई थी और इसी तनाव के बाद समूह ने यह कदम उठाया। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि तनाव और बेइंसाफी के चलते ही सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की गई। यह तथ्य विभिन्न रिपोर्टों में अलग-अलग रूप में सामने आया है। 


पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच तेज कर दी गई है। नंदलालपुरा थाने की टीम और जोन-4 की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर पूछताछ शुरू कर दी है। कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि आरोपों की जांच के लिए विशेष टीम बनाई जा सकती है और जिन लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है उनके बयानों को दर्ज किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जो भी अपराध सामने आएगा उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने घटना के बाद क्षेत्र में प्रदर्शन और नारेबाजी भी की और न्याय की मांग रखी। समुदाय के एक प्रतिनिधि ने मीडिया से कहा कि वे लगातार उत्पीड़न और धमकियों का सामना कर रहे हैं और उन्हें न्याय चाहिए। यही वजह है कि लोग कई बार हद तक दबकर रह जाते हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने और फरियादों की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।