BJP नेता पर गिरफ्तारी की तलवार, 10 हज़ार का ईनाम घोषित"

 




गांभीर मामलो मे फरार  भाजपा नेता और मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान की तलाश हुई तेज

(नूरजहाँ )

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। शौकत खान फिलहाल फरार चल रहे हैं, और पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार, शौकत मोहम्मद खान पर उज्जैन में समानांतर वफ्फ बोर्ड चलाने और न्यायालय में फर्जी दस्तावेज़ व शपथपत्र दाखिल करने का आरोप है । इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है । लंबे समय से फरार चल रहे शौकत खान की तलाश में उज्जैन पुलिस विशेष अभियान चला रही है।

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शौकत मोहम्मद खान की गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को 10,000 रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपी की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा ताकि सूचना देने वाले को किसी प्रकार की असुविधा या खतरे का सामना न करना पड़े 

यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब उज्जैन वक्फ बोर्ड से जुड़े कई पदाधिकारियों और समितियों पर फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल करने, ब्लैकमेलिंग और अनियमितताओं के आरोप लगे। 

गौरतलब है कि  पुलिस ने इससे पहले भी नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर से तीन आरोपियों को फर्जी दस्तावेज़ों से वक्फ कमेटियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फरार आरोपियों पर इनाम घोषित करना एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ऐसे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है।

फिलहाल उज्जैन पुलिस की विशेष टीम शौकत मोहम्मद खान की तलाश में सक्रिय है और कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।