(हिफज़ान )
(नर्मदापुरम)। थाना इटारसी पुलिस ने दीपावली पर्व के मद्देनज़र बड़ी कार्रवाई करते हुए भाट मोहल्ला निवासी अभिषेक सिंह राजपूत के घर से 1,03,435 रुपये मूल्य की अवैध पटाखे व विस्फोटक सामग्री जब्त की है।मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने घर पर दबिश दी। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 824/25 के तहत धारा 288 भारतीय न्याय संहिता (BNS) व विस्फोटक अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, तथा SDOP वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला की टीम ने की।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध पटाखों का भंडारण या विक्रय करने वालों की सूचना तुरंत दें, ताकि पर्व के दौरान सुरक्षित वातावरण बनाए रखा जा सके।