अवैध पटाखों पर मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 


 

प्रदेशभर में ₹24 लाख से अधिक मूल्य की विस्फोटक सामग्री जब्त


(शैख़ फ़िरोज़)

भोपाल दीपावली और अन्य त्योहारी अवसरों पर नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण और परिवहन के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाया है। इस कार्रवाई में अब तक प्रदेशभर से ₹24 लाख 36 हजार 200 रुपये मूल्य की अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न जिलों में उल्लेखनीय कार्रवाई की गई है।
मुरैना में ₹6 लाख 8 हजार, दमोह में ₹5 लाख, सागर में ₹4 लाख, छतरपुर में ₹2 लाख, अशोकनगर में ₹1 लाख 80 हजार तथा खरगोन में ₹1 लाख 30 हजार मूल्य की अवैध पटाखा सामग्री जब्त की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि त्योहारी माहौल में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध विस्फोटक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाणा ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह अभियान मिशन मोड में जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अवैध भंडारण, निर्माण या बिक्री करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पुलिस विभाग ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे बिना लाइसेंस पटाखों की खरीद-फरोख्त या भंडारण से बचें, क्योंकि यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी उत्पन्न करता है। आमजन से अनुरोध किया गया है कि यदि कहीं भी अवैध पटाखों का निर्माण, विक्रय या भंडारण होता दिखाई दे, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस या डायल-112 पर दें।