शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर बिना अनुमति प्रदर्शन
(सरफराज़)
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन किया था।
जानकारी के अनुसार, भोपाल के टीटी नगर थाना में यह मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में जीतू पटवारी के साथ-साथ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक और अन्य 25 से 30 कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं।
पुलिस ने सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 188 (सरकारी आदेश की अवहेलना) और 223 (सार्वजनिक शांति भंग करने हेतु एकत्र होना) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास के बाहर किसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पुलिस ने पहले उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन अनुमति न होने के बावजूद वे धरने पर बैठे रहे।
प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम को कानूनी उल्लंघन मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है।