“जबलपुर स्टेशन पर समोसा वेंडर की गुंडागर्दी , यात्री से जबरन ली घड़ी”




 जबलपुर। स्टेशन पर समोसे के लिए यात्री से घड़ी लेने का मामला, वेंडर गिरफ्तारजबलपुर, 17 अक्टूबर 2025  पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक समोसा विक्रेता ने ऑनलाइन भुगतान फेल होने के बाद एक यात्री से उसकी घड़ी ले ली। 

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।वीडियो में देखा गया कि यात्री समोसे खरीदने के लिए यूपीआई से भुगतान करने की कोशिश करता है। ट्रांजेक्शन फेल होने पर जैसे ही ट्रेन चलने लगती है, वह यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है। तभी वेंडर उसका कॉलर पकड़कर रोकता है और समोसे के बदले उसकी घड़ी मांग लेता है। यात्री विवश होकर घड़ी सौंप देता है, जिसके बाद वेंडर उसे कुछ समोसे दे देता है।

रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वेंडर के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 145 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जबलपुर डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि वेंडर ने पूछताछ में माना कि उसने ऑनलाइन भुगतान न मिलने पर यात्री से दुर्व्यवहार किया, लेकिन बाद में उसकी घड़ी वापस कर दी।

 रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी अवैध वसूली या दुर्व्यवहार की शिकायत हेल्पलाइन 139 या आरपीएफ हेल्पलाइन पर करें।

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों, इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।