भोपाल के वीआईपी रोड पर स्वच्छता अभियान को ठेंगा — दीवार पर की खुलेआम गंदी हरकत, वीडियो वायरल

 

 


(नवेद खान)

  भोपाल। राजधानी भोपाल से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। वीआईपी रोड स्थित कर्बला के पास पानी पंप हाउस के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात के समय सार्वजनिक रूप से दीवार पर पेशाब करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। ऐसे भी अनेको मामले देखे गये है, जिसमे बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम देते हुए कुछ युवक वी आई पी रोड के फुटपाथ पर खड़े होकर तालाब में पेशाब करते भी देखे गये है।

गौरतलब है कि  यह वही दीवार है, जिस पर शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए चित्रकला (म्यूरल आर्ट) बनाई गई थी। वहीं, यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब शासन-प्रशासन पूरे देशभर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने में जुटा है। प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री तक स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की लगातार अपील कर रहे हैं।

इसके बावजूद राजधानी में इस तरह की हरकतें न केवल स्वच्छता अभियान की भावना का अपमान हैं, बल्कि सार्वजनिक शालीनता और नियमों का उल्लंघन भी मानी जा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो व्यक्ति दीवार के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर यह गंदगी फैलाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वाहन का नंबर भी वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

अब देखना यह होगा कि भोपाल नगर निगम और पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। जनमानस की भी यही मांग है कि स्वच्छता अभियान को मज़बूती देने के लिए ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।