दीपावली की चमक पर छाया प्रदूषण का धुआं: मध्यप्रदेश के शहरों में AQI 400 पार




(विशेष संवाददाता)

भोपाल ।मध्यप्रदेश में दीपावली की रात वायु गुणवत्ता संकट लगातार गहरा गया, जहाँ पटाखों की अधिकता, ठंडी हवा और कम वायु प्रवाह के चलते प्रमुख शहरों में AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) खतरनाक स्तर पर पहुँच गया। 

मध्यप्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त आकड़ो के अनुसार।प्रमुख शहरों की एयर क्वालिटी रिपोर्ट

ग्वालियर: AQI 410, गंभीर प्रदूषण स्तर

इंदौर: AQI 370-400+, छोटी ग्वालटोली में 361

सागर: AQI 341

भोपाल: AQI 329-335, कोहेफिजा में 336, टीटी नगर में 307

उज्जैन: AQI 320

जबलपुर: AQI 349

रात 9 बजे के बाद से ही हवा जहरीली होने लगी और प्रदूषकों की मात्रा बढ़ने के कारण सुबह तक AQI सभी शहरों में 300 के पार पहुँच गया। 

वायु की गुणवत्ता क्यों बिगड़ी? 

विशेषज्ञो के अनुसार दीपावली की रात भारी पटाखों के विस्फोट से सूक्ष्म कणों (PM2.5, PM10) में बढ़ोतरी दर्ज की गई। ठंड के कारण तापमान में गिरावट और हवा की गति कम रहने से ये प्रदूषक वातावरण में बने रहे, जिससे हवा कई घंटों तक 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में रही। गाड़ियों और अन्य स्रोतों से पहले ही प्रदूषण बढ़ा हुआ था, दीपावली की आतिशबाजी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया।