भोपाल की ईदगाह में नशाखोरी का सनसनीखेज मामला, धार्मिक स्थल की पवित्रता भंग करने का प्रयास या साजिश..?

 



असामाजिक तत्वों की हरकत से फैली सनसनी, मुस्लिम समाज में गहरा रोष

(मुस्तक़ीम कुरैशी)

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। शहर की ऐतिहासिक और पवित्र ईदगाह में नशाखोरी किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि दो युवक नशे की हालत में ईदगाह परिसर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक मुस्लिम समाज से संबंधित नहीं हैं।

सूत्रों के अनुसार, जिस स्थान से दोनों युवक बाहर आते दिखाई दे रहे हैं, वह ईदगाह का गुंबद क्षेत्र है। वह स्थान जहाँ सामान्यतः नमाज़ और धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान श्रद्धालुओं की विशेष आवाजाही होती है। वीडियो में गुंबद के पास शराब की खाली बोतलें भी पड़ी नज़र आ रही हैं, जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि धार्मिक स्थल की पवित्रता को जानबूझकर अपवित्र करने की कोशिश की गई है।

इस घटना के सामने आने के बाद मुस्लिम समाज में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है और प्रशासन से मांग की जा रही है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

नागरिकों का यह भी कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो स्थिति तनावपूर्ण रूप ले सकती है।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व भी ईदगाह परिसर में पशु दफनाने का मामला सामने आया था, जिससे शहर में तनाव की स्थिति बनने लगी थी। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की तत्परता से उस मामले का तत्काल खुलासा कर विवाद को शांत कर दिया गया था।

अब एक बार फिर धार्मिक स्थल पर इस तरह की हरकत ने सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।