ग्रामीणों के सहयोग से बनेगा ग्वाल बाबा का भव्य मंदिर : विकास मारन
(सुरजीत प्रजापति)
भोपाल। दीपोत्सव पर्व के पांचवें दिन ग्राम भौंरी में परंपरागत गोवर्धन पूजन के साथ ग्वाल बाबा का विशेष पूजन-अर्चन किया गया। इस मौके पर पूरे गांव में उल्लास और भक्ति का माहौल रहा। वार्ड क्रमांक 3 स्थित ग्राम भौंरी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्वाल बाबा की पूजा के लिए विशेष तैयारियाँ की गई थीं। पूजा स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जहां श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा।
पूजन के दौरान भजन मंडली द्वारा भगवान गोवर्धन और ग्वाल बाबा के भजनों की मधुर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनसे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। यादव परिवार द्वारा परंपरागत रूप से ग्वाल बाबा की पूजा-अर्चना की गई। गांव में यह मान्यता है कि कोई भी व्यक्ति जब नया वाहन खरीदता है, तो सबसे पहले ग्वाल बाबा के मंदिर में पूजा कर शुभारंभ करता है — यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है।
इस अवसर पर मवेशियों को विशेष रूप से सजाया गया और विधिवत गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया। पूजा के बाद गायों को चारा (ग्रास) अर्पित कर गौ-सेवा की परंपरा निभाई गई।
कार्यक्रम में भाजपा पार्षद एवं जोन अध्यक्ष विकास मारन, दिलीप पटेल (बाबूजी), संतनगर मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष संतोष भार्गव, कांग्रेस पार्षद अशोक मारन, युवा भाजपा कार्यकर्ता बसंत बैरागी, सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर जी.पी. माली के पुत्र सचिन माली, छगनलाल प्रजापति, आशीष सिंगरौली, प्रेम सिंगरौली, मनोज सिंगरौली, धमेंद्र यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
यादव समाज का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान भाजपा पार्षद एवं जोन अध्यक्ष विकास मारन और ग्रामवासियों ने यादव परिवार को भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। विकास मारन ने कहा कि —
"यादव परिवार वर्षों से ग्वाल बाबा के स्थान पर पूजा-अर्चना करता आ रहा है। अब यहां ग्वाल बाबा के चबूतरे पर एक भव्य मंदिर निर्माण की योजना तैयार की जा रही है, जिसमें सभी ग्रामवासियों का सहयोग लिया जाएगा।"
भजन मंडली ने बांधा समा
भजन गायक जीवनदास बैरागी और उमेश प्रजापति मंडली ने ग्वाल बाबा की पूजा के अवसर पर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने भगवान गणेश की वंदना से भजन गायन की शुरुआत की और श्यामसुंदर सहित कई भावपूर्ण भजनों पर ग्रामीण झूम उठे। श्रद्धालुओं ने तालियों और नृत्य के साथ भक्ति रस में डूबकर पर्व का आनंद लिया।
भक्ति, उल्लास और परंपरा से सराबोर ग्राम भौंरी का यह आयोजन दीपोत्सव की पावन बेला पर ग्राम एकता और सामाजिक सौहार्द का सुंदर उदाहरण बन गया।

0 Comments