(नवेद खान)
भोपाल। रेलवे कॉलोनी में पड़ोस में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को जीआरपी भोपाल ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब साढ़े तीन लाख रुपये का माल बरामद किया है। आरोपी ने रेलकर्मी के घर से लेडीज़ पर्स चोरी की थी जिसमें कीमती आभूषण रखे थे।
03 मई को फरियादी सुरेश चंद्र मौर्य, निवासी रेलवे कॉलोनी भोपाल, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर की अलमारी से किसी अज्ञात व्यक्ति ने लेडीज़ पर्स चोरी कर ली, जिसमें दो सोने के मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, एक जोड़ी चांदी की पायल और चांदी की बिछिया रखी हुई थीं।
जांच और खुलासा —
जांच के दौरान पुलिस ने कॉलोनी के आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संदेही आदित्य ठाकुर (19), निवासी रेलवे कॉलोनी, निशातपुरा कोच फैक्ट्री भोपाल, पर शक गया।
आरोपी आदित्य अपने रेलकर्मी मामा के यहां काम की तलाश में आता-जाता था। पुलिस ने हिकमतअमली से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह पड़ोसी रेलकर्मी सुरेश चंद्र मौर्य के घर आता-जाता था और व्यवहार बनाकर उनकी नजर बचाकर लालचवश लेडीज़ पर्स चोरी कर ली।
बरामद माल —
- सोने का एक मंगलसूत्र (12 ग्राम)
- एक बड़ा मंगलसूत्र (20 ग्राम)
- एक सोने की चैन (7 ग्राम)
- एक जोड़ी चांदी की पायल
कुल कीमत लगभग ₹3.5 लाख बताई गई है। आरोपी ने ये सभी आभूषण अपने मामा के घर में छिपाकर रखे थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
वारदात का तरीका — घर में घुसकर चोरी करना।
अपराध क्रमांक: 476/25
धारा: 305(a), 331(4) बीएनएस
थाना: जीआरपी भोपाल

0 Comments