सीहोर-भोपाल हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार; ड्राइवर फरार



(क्राइम रिपोर्टर)

भोपाल। सीहोर से भोपाल आने वाले हाइवे पर बुधवार रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सफेद रंग की पोलो कार (क्रमांक MP 04 CF 9073) की बगल से जा रहे ट्रक (क्रमांक GJ 10 TT 8186) से जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कार में सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

यह हादसा खजुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टक्कर के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि वाहन की गति अधिक थी, जिसके चलते नियंत्रण बिगड़ गया।

Post a Comment

0 Comments