मध्यप्रदेश में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर

 


मध्यप्रदेश सरकार और फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के बीच हुआ एमओयू


भोपाल। मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश शासन और स्पेन की फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में हुआ।

यह केंद्र वैश्विक आयोजनों, निवेश सम्मेलनों और व्यापारिक संवादों की मेजबानी करेगा।

एमओयू से सांस्कृतिक और व्यापारिक सहयोग को मजबूती मिलेगी तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधोसंरचना विकसित होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की केंद्रीय भौगोलिक स्थिति इसे निवेश और व्यापार के लिए आदर्श बनाती है।

प्रदेश में भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर व ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बार्सिलोना के विकास मॉडल से प्रेरणा लेते हुए राज्य में विकास के साथ विरासत संरक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

इस अवसर पर स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल, फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के सीईओ रिचर्ड जपाटेरो और भारत प्रतिनिधि मुकेश अरोरा उपस्थित थे।