मध्यप्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा बना चर्चा का विषय


 (शैख़ फ़िरोज़)

 भोपाल । डीजीपी कैलाश मकवाना के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस ने संवेदनशीलता, सतर्कता और मानवीयता की मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राजगढ़ प्रवास के दौरान पुलिस निरीक्षक भागीरथ शाक्य ने विकलांग व्यक्ति को गोद में उठाकर कुर्सी पर बैठाया — यह दृश्य कार्यक्रम में चर्चा का विषय बन गया।


राज्यभर में पुलिस के मानवीय कार्यों ने जनता का दिल जीता 

छिंदवाड़ा: थाना बटकाखापा पुलिस ने जंगल से परित्यक्त नवजात शिशु को बचाया, माता-पिता गिरफ्तार।

इंदौर: ब्रिटिश नागरिक के निधन पर परिजनों की अनुपस्थिति में पुलिस ने सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराया।

गुना: पलटे गैस टैंकर से बड़ा हादसा टालकर चालक की जान बचाई।

विदिशा: एफआरवी टीम ने आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को समझाइश देकर बचाया।

शिवपुरी: आरक्षक जसवंत यादव ने मालगाड़ी के सामने आने से महिला की जान बचाई।

रतलाम: आत्मघाती कदम उठाने जा रहे व्यक्ति को डायल-112 टीम ने सुरक्षित बचाया।

सिंगरौली व छिंदवाड़ा: बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाकर मुस्कान लौटाई।

इंदौर (एमजी रोड): ₹2 लाख और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग खोजकर लौटाया।