(क्राइम रिपोर्टर)
भोपाल। राजधानी पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की। कोतवाली थाना पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद किया, वहीं निशातपुरा थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी का पर्दाफाश कर दो शातिर चोरों को धर दबोचा।
निशातपुरा पुलिस ने करोड़ों की चोरी सुलझाई, 3.45 करोड़ के जेवर बरामद
थाना निशातपुरा क्षेत्र में 7 अक्टूबर को न्यू श्री महावीर आदर्श ज्वेलर्स के संचालक रामबाबू राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कार से 3 किलो 330 ग्राम सोना, 803 ग्राम चांदी और 4.5 लाख रुपये नकद चोरी हो गए।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों हरीश यादव (25) और दीपक सूर्यवंशी (26) को शिव नगर कॉलोनी छोला मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से करीब 3.45 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। दोनों आरोपी नशे में सोए लोगों को निशाना बनाकर चोरी करते थे और इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है।
कोतवाली पुलिस ने पकड़े लुटेरे, घायल युवक की सोने की चैन और मोबाइल किया बरामद
थाना कोतवाली क्षेत्र में 4 अक्टूबर को पुराना कबाड़खाना इलाके में एक व्यक्ति से लूट की वारदात हुई थी। दो नकाबपोश बदमाशों ने फरियादी सुदेश चौहान पर चाकू से हमला कर उसकी 22 ग्राम की सोने की चैन और मोबाइल फोन लूट लिया था।
तलैया थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक डेहरिया ने टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार आरोपियों निखिल बंसल, रितिक श्रीवास्तव, संजेश धाकड़ और शिवा वासुदेव को पुराना कबाड़खाना रोड, सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूट का माल बरामद कर लिया है।