हवाला कांड में बड़ी कार्रवाई: CSP-TI समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड



(विशेष संवाददाता )

 सिवनी। मध्य प्रदेश की पुलिस व्यवस्था एक गंभीर आरोप की चपेट में आ गई है। कहा जा रहा है कि सिवनी जिले में एक कार से जब्त की गई हवाला राशि में कथित रूप से लगभग ₹1.45 करोड़ की बंदरबांट की गई। इस पूरे प्रकरण में CSP पूजा पांडे व बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम सहित कुल 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। 

मामला तब उजागर हुआ, जब कटनी से नागपुर की ओर जा रही एक कार को बंडोल इलाके में रोका गया। आरोप है कि कार में करोड़ों की नकदी मौजूद थी, लेकिन अधिकारी केवल ₹1.45 करोड़ की जब्ती दिखाने की कार्यवाही दर्ज कर गए। बाकी की राशि कथित रूप से बंटाई गई,जिसे ‘बंदरबांट’ का आरोप लगाया जा रहा है। 


इन सवालों के चलते मामला गरमाया

सूचना मिलने पर CSP पूजा पांडे की निर्देश पर TI अर्पित भैरम टीम द्वारा उक्त वाहन को रोका गया। 

पूछताछ के दौरान कार में बैठे व्यक्ति दस्तावेज न दे सके। इसके बाद राशि को जब्त करने की कार्रवाई हुई। 

आरोप है कि ₹1.45 करोड़ ही जब्त दिखाया गया जबकि शिकायतकर्ता के अनुसार कुल राशि ₹2.96 करोड़ थी। यानी ₹1.51 करोड़ गायब बताई जा रही है। 

वाहन को पुलिस ने एक रात थाने में रोके रखा। अगले दिन शिकायतकर्ता द्वारा मामला उठाए जाने पर हड़कंप मच गया। 

पूछताछ में यह भी सामने आया कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों तक समय पर नहीं पहुंचाई गई। 

निलंबन के बाद जांच जारी

पहले IG प्रामोद वर्मा ने 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। 

अगले दिन DGP कैलाश मकवाना ने CSP पूजा पांडे को भी निलंबित किया। 

निलंबितों में SHO, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, गनमैन, ड्राइवर आदि शामिल हैं। 

जबलपुर ASP Ayush Gupta को मामले की जांच सौंपी गई है और उन्हें 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता ने स्वीकार किया कि राशि जब्ती और रिपोर्टिंग में देरी हुई। 


निलंबित पुलिसकर्मियों की सूची

1. उप निरीक्षक अर्पित भैरम (थाना प्रभारी, बंडोल)
2. प्रधान आरक्षक 203 माखन (एसडीओपी कार्यालय, सिवनी)
3. प्रधान आरक्षक 447 रविन्द्र उईके (रीडर, एसडीओपी कार्यालय सिवनी)
4. आरक्षक 803 जगदीश यादव (एसडीओपी कार्यालय, सिवनी)
5. आरक्षक 306 योगेन्द्र चौरसिया (एसडीओपी कार्यालय, सिवनी)
6. आरक्षक चालक 582 रितेश (ड्राइवर, एसडीओपी कार्यालय सिवनी)
7. आरक्षक 750 नीरज राजपूत (थाना बंडोल, सिवनी)
8. आरक्षक 610 केदार (गनमैन, एसडीओपी सिवनी/8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा)
9. आरक्षक 85 सदाफल (गनमैन, एसडीओपी सिवनी/8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा)