पुलिस की पिटाई से DSP के साले की मौत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, अग्नाशय फटने से हुई युवक की मौत




-भोपाल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना,    

-दो निलंबित पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज

(क्राइम रिपोर्ट)

भोपाल। पुलिस की बर्बरता का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से डीएसपी के साले उदित की मौत के मामले ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। अब इस वीभत्स घटना की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें साफ तौर पर पुष्टि हुई है कि उदित की मौत क्रूर मारपीट के कारण हुई थी।


रिपोर्ट के अनुसार, युवक को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उसका पैंक्रियाज (अग्नाशय) फट गया, जिससे अंदरूनी रक्तस्राव हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चिकित्सकों ने स्पष्ट लिखा है कि चोटें अत्यधिक बल प्रयोग के चलते आई थीं, जो "हिंसक मारपीट" की ओर संकेत करती हैं।


घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले में दोषी पाए गए दोनों पुलिसकर्मी कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। वहीं अब दोनों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।


मृतक उदित, जो वीआईटी सीहोर का छात्र था, का पारिवारिक संबंध पुलिस विभाग से भी जुड़ा है, वह एक डीएसपी का साला था। इस वजह से घटना ने और भी गंभीर रूप ले लिया है। मृतक के परिजनों और समाजजनों ने कल रात थाने के बाहर जमकर हंगामा किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।


इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।