शीत लहर की चेतावनी : मध्य प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट

 




(विशेष संवाददाता)

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 6 से 7 दिनों के दौरान शीत लहर (Cold-Wave) के रूप में घनीभवित ठंड के मौसम आने का अनुमान है। India Meteorological Department (आईएमडी) ने इस अवधि में तापमान में स्पष्ट गिरावट का पूर्वानुमान जारी किया है।

धूप में नरमी और रात-दिन के तापमान में अंतर से आम लोगों को ठंड लगने की संभावना बढ़ने के साथ-साथ कृषि एवं स्वास्थ्य-संबंधी सावधानियों की जरूरत बढ़ जाएगी।

  प्रभावित होने वाले जिलों के अनुमान

हालांकि आईएमडी ने विशिष्ट सभी जिलों का नाम नहीं दिया है, लेकिन पिछले अनुभव तथा मिड-सीजन की ठंड की लहर के आधार पर निम्न-जिले अधिक प्रभावित हो सकते हैं:

  • भोपाल 
  • इंदौर
  • ग्वालियर
  • उज्जैन
  • जबलपुर
  • राजगढ़
  • नीमच
  • रतलाम
  • खंडवा 

इन जिलों में रात के न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री या उससे अधिक की गिरावट संभव बताई गई है।

          विशेष सावधानी रखे

  • आईएमडी ने बताया है कि उत्तर-पश्चिमी वायु प्रवाह तथा अन्य वायुमंडलीय कारणों से मध्य प्रदेश के कुछ भागों में ठंडी हवा चल सकती है, जिससे ‘ठण्ड की असामान्य’ लहर महसूस हो सकती है।
  • आम सुझाव हैं: ठंड से बचें, विशेषकर सुबह-शाम के समय। बुजुर्ग, बच्चों, बीमार लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए।
  • वाहन, पाइप लाइन आदि को ठंड से होने वाली क्षति से बचाने के लिए तैयार रहें।


Post a Comment

0 Comments