(शेख आसिफ)
खंडवा।खंडवा जिले के थाना पदमनगर पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
गौरतलब है कि 12 नवंबर को कावेरी स्टेट निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग से नकली पुलिस बनकर सोने की चेन व दो अंगूठियों की लूटे थे।
पुलिस टीम ने 500 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर तंत्र की मदद से नर्मदापुरम जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया
गिरफ्तार आरोपी
1. गटरा उर्फ अप्पा हुसैन उर्फ अयान (25 वर्ष), निवासी ईदगाह मोहल्ला, नर्मदापुरम
2. कासिम (30 वर्ष), निवासी ईदगाह मोहल्ला, नर्मदापुरम (मूल निवासी: कल्याण, मुंबई)
आरोपियों ने अपने साथी इकबाल हुसैन के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया है। महाराष्ट्र: नागपुर, अमरावती, मध्यप्रदेश: सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र सभी जगह समान तरीके से नकली पुलिस बनकर बुजुर्गों व अकेले राहगीरों को निशाना बनाया था।
वारदात को अंजाम देने का तरीका
स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर हालिया अपराध या चेकिंग का डर दिखाना
सुरक्षा जांच के बहाने सोने के आभूषण उतरवाना
आभूषण हाथ लगते ही बाइक से फरार हो जाना
पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और लूटे गए माल की बरामदगी में जुटी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने में दें।

0 Comments