पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालात बेकाबू; पथराव के बाद अधिकारियों को लौटना पड़ा
(विशेष संवाददाता)
देवास। सतवास नगर, वार्ड क्रमांक-5 में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उस समय सनसनी फैल गई, जब कार्रवाई का विरोध कर रहे एक दंपति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें पहले सतवास अस्पताल और बाद में गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार अरविंद दिवाकर नगर परिषद और पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर वार्ड-5 में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई नाली के ऊपर बने कथित अवैध निर्माण को हटाने के लिए की जा रही थी। जैसे ही प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई शुरू की, मकान मालिक संतोष व्यास और उनकी पत्नी ने विरोध करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आग लगा ली।
आग लगते ही मचा हड़कंप
दंपति द्वारा आत्मदाह का प्रयास करते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए।
पथराव, चक्का जाम और कार्रवाई स्थगित
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रशासन और पुलिस पर पथराव किया। भीड़ ने सतवास बस स्टैंड क्षेत्र में चक्का जाम भी किया, जिससे यातायात बाधित रहा। बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासनिक टीम को कार्रवाई रोककर पीछे हटना पड़ा। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
प्रशासन का कहना,आदेशों का किया जा रहा था पालन
प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कानूनी आदेशों के तहत की जा रही थी और संबंधित पक्ष को पहले भी समझाइश दी गई थी। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण नहीं अपनाया और जल्दबाजी में कार्रवाई की, जिससे यह गंभीर घटना हुई।
जांच के आदेश, कार्रवाई पर सवाल
घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर पूरे मामले की जांच के संकेत दिए गए हैं। आत्मदाह जैसे कदम ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया, संवाद की कमी और प्रशासनिक संवेदनशीलता पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

0 Comments